ब्यूरो,ऋषिकेश
चारधाम यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका तथा एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर यात्रियों के व्यवस्थापन व वाहनो की पार्किंग हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान हरिद्वार के डीएम और एसएसपी उनके साथ मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के जायजा लेने शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका तथा एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चार धाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर यात्रियो के रूकने, उनके वाहनो की पार्किंग व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का उपस्थित अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया, साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु अधीनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा में नियुक्त अधिकारियों को अन्य जनपदो से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्व निर्धारित संख्या में ही श्रद्वालुओ को यात्रा में आगे भेजने के निर्देश दिये गये, जिससे आगे मार्गो पर यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हरिद्वार डीएस गबरियाल तथा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल भी मौजूद रहे।