– परिवहन व्यवसाईयों की प्रशासन को दो टूक सलाह
– 31 मई तक बंद रहेंगे आफलाइन पंजीकरण
ऋषिकेश, ब्यूरो
चार धाम यात्रा पर जाने वाले विभिन्न प्रांतो के श्रद्धालुओं की भीड़ ऋषिकेश में बढ़ती जा रही है। प्रशासन की ओर से आफलाइन पंजीकरण 31 मई तक रोक दिया गया है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कोतवाली में परिवहन व्यवसाईयों की बैठक ली। इन सभी को हालात से अवगत कराया गया। परिवहन व्यवसाईयों ने कहा कि सरकार सबसे पहले आनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करें। ऋषिकेश पहुंचने के बाद यात्रियों को यात्रा पर भेजा जाए, अगर रोकना ही है तो बार्डर चेक पोस्ट पर इन्हें रोका जाए।
डीएम और एसएसपी के सामने बैठक में श्रद्धालुओं के आफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर बैठक में मुद्दा छाया रहा। परिवहन कारोबारियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की उठाई मांग की। इनका कहना था कि प्रशासन ज्यादा से ज्यादा आफलाइन रजिस्ट्रेशन करके श्रद्धालुओं को चारधाम भेजने की व्यवस्था करें। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि परिवहन कंपनियों की बसों में जाने वाले यात्री 10 दिन से यहां फंसे हैं। प्राइवेट वाहनों के यात्री तत्काल दर्शन का लाभ ले रहे हैं। यहां आने वाले इन परंपरागत श्रद्धालुओं को भेजने की व्यवस्था की जाए। क्योंकि परिवहन कंपनियों के लिए यात्रा ही आर्थिकी का एकमात्र माध्यम है।
परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि यात्रा मार्ग पर बसें नही जाने से लगातार नुकसान हो रहा है। कई दिन से यहां फंसे यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर रवाना किया जाए। आफलाइन यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। यहां ज्यादा दिन रुकने से उनका यात्रा बजट भी बिगड़ गया है।
जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि प्रशासन की ओर से यहां यात्रियों के रहने और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। विभिन्न धामों पर भीड़ बढ़ने के कारण 31 मई तक आफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। पंजीकरण को लेकर सरकार की जो भी गाइडलाइन होगी उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।
केदारनाथ मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो
बैठक में अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह,नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह, संयुक्त निर्देशक पर्यटन योगेंद्र सिंह गंगवार,सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय, प्रवर्तन मोहित कोठारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, रोशन के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, भूपाल सिंह नेगी,संदीप गुप्ता रवि कुमार जैन, पंकज शर्मा, खिलानंद बेलवाल, भरत शर्मा अपरेश पंचभैया, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।