ब्यूरो, ऋषिकेश
चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को धामों पर जल्दी दर्शन करने और उन्हें आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके लाखों रुपया हड़पने का काम कुछ ट्रैवल एजेंसी कर रही है। ऐसे ही एक यात्री से एक कंपनी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर दो लाख 33 हजार रुपए की ठगी कर ली। कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश में मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कालोनी विजयवाडा आंध्र प्रदेश की ओर से तहरीर दी गई की हम कुल 11 लोग ने चार धाम यात्रा के लिए लीजेंड इंडिया हालिडेज, 823 जैना टावर, 2 डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी दिल्ली से ऑनलाइन पैकेज बुक किया था। जिस संबंध में हमारे द्वारा कंपनी कर्मचारी कुमकुम वर्मा और डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से बात हुई। जिसमें उनके द्वारा विश्वास दिलाया गया कि हमें चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करके देंगे। जिसके एवज में उक्त लोगों द्वारा हमसे दो लाख तैंतीस हजार रुपए लिए गए। इन्होंने हमसे वादा किया कि हमें चार धाम का 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन करके देंगे। मंगलवार को इनके बताएं अनुसार आज हम लोगों को कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पीडीएफ दे दिए गए। जब हमने ऋषिकेश में जाकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिखाया तो हमें रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि उक्त रजिस्ट्रेशन फर्जी बनाए गए हैं। उक्त रजिस्ट्रेशन वास्तविक एक जून 2024 से 10 जून 2024 के बीच में है। उक्त ट्रैवल एजेंसी के द्वारा हमसे धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ठग लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में उपरोक्त ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Stories
December 1, 2024
November 30, 2024
November 30, 2024