
ब्यूरो,ऋषिकेश
थाना डोईवाला क्षेत्र में माजरी जाखन नदी के किनारे खेत में लगे एक अमरूद के पेड़ से किशोरी का शव फंदे से लटकी हालात पर बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि बुधवार को स्थानीय नागरिकों ने सूचना दी की एक किशोरी द्वारा माजरी जाखन नदी के किनारे खेत में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पाया किशोरी ने खेत के बीच में अमरूद के पेड़ से चुन्नी पर लटक रखी थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उतार गया, तथा 108 को मौके पर बुलाकर हिमालयन अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। उक्त किशोरी की आयु 16 वर्ष बताई जा रही है। जिसकी पहचान आरती निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार किशोरी का परिवार यहां मजदूरी का काम करता था और किराए पर रहता था। उसके परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई, भाभी तथा तीन छोटी बहनें हैं। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि आज सुबह इन लोगों के घर में आपस में झगड़ा हुआ था। उसके बाद दोपहर से वह घर में नहीं थी। किशोरी की मृत्यु के कारणो की जांच जारी है।