ब्यूरो, ऋषिकेश
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र केएस नगन्याल ने चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल की सीमा पर स्थित जांच पंजीकरण केंद्र चौकी भद्रकाली थाना मुनिकीरेती का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आईजी गढ़वाल ने अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिए की चार धाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओ से शालीनता का व्यवहार करें। चार धाम यात्रा में जनपद आपसी समन्वय बनाकर रखें। जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण चेक करने के उपरांत भी उन्हें यात्रा पर भेजा जाए।यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का संख्यात्मक विवरण रखा जाए।
निरीक्षण के उपरांत ड्यूटी पाइंट पर नियुक्त ड्यूटीरत कर्मचारियों महानिरीक्षक द्वारा रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। जिसमें फ्रूटी, बिस्किट,ओआरएस,पानी की बोतल तथा फल वितरित किए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाई, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश साह , निरीक्षक यातायात प्रथम नदीम अतहर, निरीक्षक यातायात द्वितीय संदीप तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा मौजूद रहे।