– संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला के द्वारा आयोजित हुआ दस दिवसीय समर कैंप
ब्यूरो, ऋषिकेश
संस्कार सृजन स्कूल, ढालवाला टिहरी गढ़वाल ने दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में एनजीए प्रधानाचार्या डा. सुनीता शर्मा, विशिष्ट अतिथि एसबीएम इंटर किलेज के प्रवक्ता जयकृत रावत, क्रीड़ा भारती नगर अध्यक्ष दिनेश पैन्यूली ने शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया।
संस्कार सृजन स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता पंवार ने सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने उन्होंने बताया कि यह दस दिवसीय समर कैंप 4 जून तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर क्षेत्र से 200 नौनिहालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान कई गतिविधियों में बच्चों को शरीक होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके मंचासीन उपस्थित गणमान्यों को अपनी कलाकारी से मंत्रमुग्ध कर दिया।
ग्रीष्मकालीन शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, डा. सुनीता शर्मा ने बताया कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों को नए कौशल सीखने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, शिविर में भाग लेने से बच्चों को सामाजिक कौशल में भी सुधार होता है और वे नए दोस्त बनाने में सक्षम होते हैं।
शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें खेल, कला और शिल्प, संगीत, नृत्य, योग और कई शैक्षिक कार्यक्रम शामिल थे। यह सभी गतिविधियां बच्चों की रुचि और क्षमता को विकसित करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई थीं। इस अवसर पर शेर सिंह थापा, हिमांशु पंवार, अमन पंवार, काजल पंवार , सतपाल थलवाल,निवेदिता , रितु,योगिता,सुमन,लवली जैन, रेनू मटेला आदि उपास्थित थे।