ब्यूरो,ऋषिकेश
एनडीए 3 की केंद्र सरकार में तीसरी पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट की शपथ के साथ रविवार को शुरू हो गई। केंद्र सरकार में फिर एक बार अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। तीर्थ नगरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर मिष्ठान वितरित कर मां गंगा का पूजन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गंगेश्वर घाट पर गंगा आरती की। आरती के बाद मिष्ठान वितरित कर ख़ुशी मनाई गयी। इस दौरान मां गंगा से पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना भी की गई।
निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। गंगा माता से प्रार्थना की गई की पीएम मोदी का आगे का कार्यकाल अच्छा हो और विकसित भारत के लिए वह मजबूती से काम करते रहें। कहा कि मां गंगा के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की आस्था है। उन्होंने 2014 में गंगा के लिए अलग से मंत्रालय बनाकर एक बड़ा फैसला लिया था। आज हमने मां गंगा से उनके स्वर्णिम रहे पिछले 10 वर्ष के कार्यकालों को अगले पांच वर्ष तक बरकरार रखने का आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर ख़ुशी मनाई। इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, संदीप गुप्ता, संजय व्यास, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, बृजेश शर्मा, अनिता बहल, अनिता रैना, कमलेश जैन, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, अजय कालड़ा, रमेश अरोड़ा, आशु अरोड़ा, संगीता आनंद, प्रिंस मनचंदा आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024