
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश घूमने आया हरियाणा निवासी एक किशोर ब्रह्मपुरी के समीप गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने उसकी तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
पुलिस के मुताबिक उमेश कुमार (14 वर्ष) पुत्र हुकुमचंद निवासी ग्राम टिकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा अपने गांव के बलदेव सिंह पुत्र राम सिंह के साथ ब्रह्मपुरी स्थित संत आसाराम आश्रम में आया था। मंगलवार को वह आश्रम के नीचे गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। जहां गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर उमेश कुमार बह गया। सूचना पाकर मुनिकीरेती पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे किशोर की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त बालक उमेश कुमार के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है।