ब्यूरो,ऋषिकेश:
त्रिवेणी घाट पर नावघाट के समीप विवेकानंद मूर्ति स्थल के पास दिहाड़ी पर पेंटिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रिल में लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है।
सोमवार की सुबह त्रिवेणी घाट पर टहलने आए लोगों को यहां विवेकानंद मूर्ति स्थल के समीप एक व्यक्ति का शव ग्रिल से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मृतक की शिनाख्त निर्मल मंडल (45 वर्ष) पुत्र दीपेन्द्र मंडल निवासी बंगाली बस्ती, मायाकुंड, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट प्रभारी प्रकाश पोखरियाल के मुताबिक शव ग्रिल से लटका हुआ मिला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति दिहाड़ी पर पेंटिंग का काम करता था, पिछले कुछ समय से वह बेरोजगार था। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।
Related Stories
September 13, 2024