ब्यूरो देहरादून:
डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड(DCDC- U) की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन करते हुए राकेश जोशी को फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में DPL 3.0 का आयोजन किया जाएगा।
डीसीटीसी उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी में सत्येन्द्र रावत सचिव, भानु रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश नौटियाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रशान्त बिष्ट कोषाध्यक्ष, विकास रावत उपाध्यक्ष, प्रवेश सेमवाल उप सचिव, हिमांशु सिंह ऑडिटर, अरविंद बिष्ट मीडिया सचिव बनाए गए हैं। उनके चयनकर्ताओं में मनीष गुरूंग, हकीमुद्दीन और अरुण राणा शामिल है। विक्रम रावत और सीपी मठपॉल सलाहकार बनाए गए हैं। संतोष बड़ोनी के संरक्षण में कमेटी विभागीय क्रिकेट का उत्थान करेगी।