ब्यूरो ऋषिकेश:
गंगा सेवा रक्षक दल और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका।
रविवार को त्रिवेणी घाट चौक पर
गंगा सेवा रक्षा दल के नेतृत्व में एकत्रित हुए सभी सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बढ़ते नशे के खिलाफ अवैध नशा कारोबारीयो का पुतला फूंका। मंगलवार की शाम को अवैध रूप से अवैध खोखे में शराब बेच रहे युवक को परशुराम चौक पर पकड़ा गया। मौके पर अवैध शराब अधिक मात्रा में बरामद कर कोतवाली को सोपा गया। कुछ ही देर बाद नशा माफिया गिरोह कोतवाली से अवैध शराब लूट कर ले गए। कोतवाली परिसर में ही सामाजिक कार्यकर्ताओं को नशा माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे गंगा सेवा रक्षा दल एवं संयुक्त सामाजिक संगठनो मैं रोष व्याप्त है।
गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष
पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा तीर्थ नगरी ऋषिकेश विश्व में प्रसिद्ध नगर है नशा कारोबारीयो द्वारा नशे का कारोबार फैलाकर ऋषिकेश की छवि धूमिल की जा रही है। शीघ्र स्थानीय प्रशासन द्वाराअवैध नशा कारोबारी की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मजबूरन हमें स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी मोर्चा खोल, न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।
राष्ट्रीय हिंदू संगठन प्रदेश मंत्री सुभाष सैनी ने कहा तीर्थ नगरी को नशा मुक्त करना हम सब की जिम्मेदारी जिसे शीघ्र घर-घर जनसंपर्क किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता परिवार अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी ने कहा प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेरेगा तो स्थानीय युवा संभालेंगे मोर्चा तीर्थ नगरी को नशा मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है।
प्रदर्शन में चंद्र नगर सोसायटी अध्यक्ष रेखा राना, मोहन भंडारी,संजय सिंसवाल,रंजीत यादव,हर्ष गावरी, मनोज बिजलवान, विपिन, रवि,पुनीत कलरा,संतोष,अमर, हरिओम,राहुल,अजय, सुबोध, दीपक,रवि चौरसिया मौजूद थी।
Related Stories
December 11, 2024