शंकर सिंह बिष्ट बनाए गए प्रभारी एसओजी नगर
देहरादून,ब्यूरो:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने रविवार की देर रात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है। ऋषिकेश के कोतवाल रहे शंकर सिंह बिष्ट को पूर्व में एसओजी देहात में तैनाती दी गई थी, अब उन्हें एसओजी नगर में तैनाती दी गई। एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार को ऋषिकेश कोतवाली भेजते हुए देहरादून से चिंतामणि मैथानी को एम्स का प्रभारी बनाया गया है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल को थाना रायपुर भेजते हुए उनके स्थान पर हरबर्टपुर से कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। देहरादून में तैनात उपनिरीक्षक शिवप्रसाद डबराल को कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। देर रात जारी तबादला सूची में 47 उप निरीक्षक ऐसे हैं जिनके कार्यक्षेत्र में फिर बदल किया गया है, देखिए लिस्ट-
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024