– नगर निगम में हुई बैठक, विद्यालयों में आयोजित होगी स्वच्छता से संबंधित रचनात्मक प्रतियोगिताएं
ऋषिकेश,ब्यूरो;
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पाठशाला स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ संस्कार कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में नगर निगम क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापको एवं प्रधानाचार्यों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा समस्त विद्यालय प्रधानाचार्य को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पाठशाला स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ संस्कार के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अगस्त 2024 में नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत सभी इंटर कॉलेजो को रुपए 10000 प्रति विद्यालय तथा जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालयों को रुपए 5000 प्रति विद्यालय की दर से राशि उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विद्यालयों द्वारा इस धनराशि से अपने विद्यालय स्तर पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं में निबंध, चित्रकला, वाद विवाद, स्लोगन लेखन, कविता लेखन, स्वच्छता नाटिका, स्वच्छता गीत, खेलकूद,स्वच्छता वॉल पेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन प्रार्थना सभा में स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। स्थानीय लोगों एवं अभिभावकों के सहयोग से स्वच्छता गोष्ठियों एवं स्वच्छता रेलियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, कार्यक्रम समन्वयक गुरमीत सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए।