– एम्स के आयुष्मान बिलिंग काउंटर के समीप शनिवार की शाम बरामद हुई थी कटी हुई हथेली
ब्यूरो,ऋषिकेश :
एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान बिलिंग काउंटर के समीप शनिवार शाम को एक स्ट्रेचर के नीचे कटी हुईं हथेली मिलने पर हड़कंप मच गया। शुक्रवार की रात हरिद्वार में रेल दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के दो दिन बाद पता चला कि यह कटा हुआ मानव अंग बिजनौर निवासी घायल सुरेश का है। इसके बाद एम्स प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस घटना में बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि पूरी रात और पूरा दिन यह मानव अंग स्ट्रेचर के साथ एम्स परिसर में कैसे घूमता रहा, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।
एम्स ऋषिकेश में बिलिंग काउंटर के समीप शनिवार शाम को एक स्ट्रेचर के नीचे कटी हुईं हथेली मिलने पर हड़कंप मच गया। एम्स प्रशासन ने इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन जानकारी न मिलने पर इसकी सूचना एम्स पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त मानव अंग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।
एम्स के ग्राउंड फ्लोर में बिलिंग काउंटर के समीप स्ट्रेचर के नीचे एम्स कर्मी को एक मानव हथेली नजर आई। उसने अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी। एम्स के ही कर्मियों ने आसपास लोगों से पता किया कि कोई दुर्घटना तो नहीं हुई। जब कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई तो मौके पर पुलिस को बुलाया गया। खाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शुक्रवार की रात हरिद्वार में एक व्यक्ति रेल दुर्घटना में घायल हो गया था जिसकी पहचान सुरेश निवासी शिवहर बिजनौर के रूप में हुई है। जिसे 108 सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। जिसकी कटी हुई हथेली जो कुचली हुई थी,स्ट्रेचर में ही रह गई थी।
——————–
मामला गंभीर है इसमें सभी पक्षों से बात की जा रही है। सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद स्टाफ सभी से जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी देखी जाएगी। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
संदीप कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, एम्स ऋषिकेश
Related Stories
September 13, 2024