
युगमंच के संस्थापक सदस्य ( निर्देशक युगमंच ) जहूर दा को देश का सबसे बड़ा सांस्कृतिक सम्मान ”संगीत नाटक अकादमी एवार्ड” मिलने पर रंगकर्मियों में उत्साह की लहर छा गई। यह पुरस्कार जहूर आलम जी को 6 मार्च 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया।
इससे पहले यह पुरस्कार कुमाऊं से संबंध रखने वाले मोहन उप्रेती जी बृजमोहन शाह जी तथा दीवान सिंह बजेली जी को मिला हुआ है। परंतु यह पुरस्कार इन सब को संगीत एवं नाटक के क्षेत्र में दिल्ली में कार्य करते हुए मिला है।
पहली बार यह पुरस्कार किसी व्यक्ति को दूरस्थ पहाड़ों में काम करते हुए मिला है जो पुरस्कार की गरिमा एवं महत्व को और भी बढ़ा देता है।
जहूर दा कुमाऊं में आयोजित होने वाली हर सांस्कृतिक गतिविधि में बिना दिखावे के सहजता के साथ संलग्न रहते हैं, और उत्तराखंड की विविध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं इसलिए उनको मिले इस सम्मान से कुमाऊं के साथ-साथ उत्तराखंड के रंगमंच से जुड़े लोग आज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।