ऋषिकेश: राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के तीन मोबाइल चोरी हो गए हैं। मरीज के परिवार वाले मोबाइल की खोज में इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पीड़ितों ने ऋषिकेश कोतवाली में लिखित तहरीर दी है, जिसमें आपबीती बताई गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम किरमोला यमकेश्वर निवासी हरीश की ओर से दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी पत्नी राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चार दिनों से भर्ती है, जो डेंगू से ग्रसित है। शनिवार सुबह करीब छह बजे वह कैंटीन में चाय लेने के लिए गए। इसी दौरान उनके कक्ष में घुसकर किसी ने तीन मोबाइल चुरा लिए। कहा कि मोबाइल कवर में करीब साढ़े तीन हजार रुपये नकद भी रखे थे।
बताया कि जब उन्होंने अस्पताल के कर्मियों को सूचना दी और मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि मोबाइल चोरी तो यहां आम बात है। यह सुनकर वे भी चौंक गए। आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों ने सहयोग करने के बजाय उन्हें कई बातें सुना दी। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।