

ऋषिकेश:
राजधानी सहित ऋषिकेश में हॉस्पिटल का संचालन करने वाले पेनेशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर से एक व्यक्ति ने 25000 रूपए की मांग की। आरोप है कि इस मामले में जान से मारने की भी धमकी दी गई। वर्तमान में भी यह व्यक्ति मैसेज के जरिए उन्हें लगातार धमकी दे रहा है। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शनिवार के रोज पनेशिया हॉस्पिटल देहरादून रोड ऋषिकेश के डायरेक्टर शुभम चंदेल ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि अरविंद हटवाल नाम का व्यक्ति जो अपने आप को पत्रकार बताता है। लगभग एक साल पहले हमारे हॉस्पिटल में सामाजिक कार्यकर्ता बनकर आया और हमसे कभी किसी की शादी, कभी किसी के इलाज हेतु आथिक मदद ले जाने लगा। कभी 10,000 कभी 5000 हम इसको देते भी रहे। एक दिन फरवरी माह में इसने हमसे 25000 रुपए नगद डिमांड करी। जब मैंने इसे देने से मना कर दिया तो यह हमारे हॉस्पिटल को तरह-तरह से धमकियां देने लगा।
शिकायत पत्र में अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि मार्च माह में भी इस व्यक्ति ने अपने चार-पांच साथियों के साथ मेरे साथ गाली-गलौच और धक्का मुक्की की थी।
डायरेक्टर ने शिकायत पत्र में कहा कि इस तरह से सोशल मीडिया पर यह व्यक्ति हमारे हॉस्पिटल को बदनाम कर रहा है। जिससे हमारी आर्थिक और मानसिक दोनों क्षति हो रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।