
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ब्रह्मलीन जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज की पावन जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शंकराचार्य मधावाश्रम स्वामी समाधि स्थल जनार्दन आश्रम दंडीबाड़ा मायाकुंड में महाराज श्री के शिष्यगण के द्वारा प्रातः पूज्य महाराज श्री की विधि विधान से पादुका पूजन, समाधि पूजन के उपरांत श्रद्धांजलि सभा की गई। जहां पर समस्त उपस्थिति के द्वारा महाराज श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आश्रम के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव का संपूर्ण जीवन सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार के लिए रहा, रोटी बेटी और चोटी ही पूज्य गुरुदेव का ध्येय रहा है। स्वामी कल्याण स्वरुप ने बताया कि राम राज्य की स्थापना, वेदों का संक्षण , गौ वंश का संरक्षण, गौ माता राष्ट्रमाता, गंगा का संरक्षण जैसे सनातन मुद्दों को लेकर गुरुदेव सदैव सजग रहे।
इस अवसर पर श्रद्वांजली देने वालों में महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास,निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला,दिनेश सती,मनीष डिमरी,संजय शास्त्री,शैलेंद्र मिश्रा,एलपी पुरोहित,डॉ जनार्दन कैरवान,जितेन्द्र भट्ट,आचार्य शिव स्वरूप नोटियाल,जगमोहन मिश्रा,शिव प्रसाद सेमवाल, गंगाराम व्यास,कैलाश नोटियाल,शंकरमणि भट्ट,सुशीला सेमवाल, रामकृष्ण कोठियाल,विशाल शर्मा,अमन सेमवाल उपस्थित रहे।