ब्यूरो,ऋषिकेश:
श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मनीराम मार्ग में श्री दुर्गा शक्ति मंदिर समिति के द्वारा भव्य नंदोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु जन देर रात्रि तक भुवन मोहन कन्हैया के भजनों में झूमते रहे।
यहां यमुनानगर से आए प्रख्यात भजन गायक दास बसंत ने भजनों की अमृत वर्षा की। उन्होंने यशोदा ने जाया लाल….एरी सखी मँगल गाओ री… चलो चलो सखी यमुना के तीर… नाम मेरी राधा रानी का जिस ने गाया… प्यारी छवि मेरे गिरधर की…. बधाई बाज रही मोरे अंगना… नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि श्रृंखला बंद भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु जनों को भाव विभोर कर दिया।
इसके पश्चात ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाए गए एवं मंगल आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, महासचिव पं. ज्योति शर्मा, रमन नारंग, चंद्र प्रकाश भाटिया, नीतू जुनेजा, मीनू मल्होत्रा, मोनिका खट्टर, संतोष शर्मा, अनिल विरमानी, सविता रावल, प्रदीप कोहली अनिल मेहरा, सतीश कक्कड़, चंद्र बजाज सहित सैंकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।