ब्यूरो,ऋषिकेश
रोडवेज कर्मचारी,संयुक्त परिषद शाखा ऋषिकश डिपो के वार्षिक चुनाव मेें शाखा अध्यक्ष के पद पर जगदीश कुमार, शाखा मंत्री पद पर प्रदीप कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद पर नवीन तिवारी सर्वसम्मति से र्निविरोघ निर्वाचित हुए।
रूडकी डिपो से आये चुनाव अधिकारी ब्रजपाल सिंह, अजय कुमार सैनी,अलताफ अहमद की देखरेख में सम्पन हुये। चुनाव में राजीव कुमार,भुवन चन्द फुलारा, रामवाबू यादव, अकिंत कुमार, राजश बहुगुणा,रणपाल, दिनेश कुमार राकेश चमोली, सहदेव सिह,जय सिंह,दौलत अधिकारी, कलम सिंह विजेन्द्र सिह, मुकेश बिष्ट, अरूण शर्मा, प्रदीप कुमार, गिरीश नेगी, आशु कुकरेती, सुरेश चन्द, उपेन्द्र, अजय,दु्गश दुबे भुवन सेमवाल, सुमाष कुमार, राजपाल, शिवराज, सन्दीप कुमार, सचिन्द्र मीरा देवी आदि ने प्रतिमाह लिया गया।