ब्यूरो,ऋषिकेश:
मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान की जरूरत को देखते हुए संपूर्ण देश में एकीकृत शिक्षा व्यवस्था का लागू होना जरूरी है। जब तक हर व्यक्ति को समान शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देश का विकास नहीं हो सकता।
संकुल केंद्र ऋषिकेश देहरादून मार्ग मैं आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.एनपी माहेश्वरी जी ने कहा की शिक्षा एक सीढ़ी है। विषम परिस्थितियों के कारण भी विद्यालयों का चलाना एक शिक्षक ही जानता है। शिक्षक को सरल विधि द्वारा शिक्षा देना चाहिए। कम संसाधनों के बीच छोटे विद्यालय मित्र शिक्षा दे रहे हैं।
शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले में शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल,वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी,विक्रम सिंह धर्मेंद्र गुप्ता, सीआरसी संजय गौड़, गीता त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद कुकरेती, कमला प्रसाद भट्ट, कुलदीप मल्होत्रा, बीना पुरोहित, इंद्रजीत कौर, महेश शर्मा, किरन कुकरेजा, विनोद बाला रावत, मोनिका अरोड़ा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा और संचालन
महंत निर्मल दास व राजीव थपलियाल ने किया।