ब्यूरो,ऋषिकेश:
शहर के युवा होटल व्यवसायी अक्षत गंयल कों डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें सुकरात सामाजिक अनुसंधान विवि की ओर से प्रदान किया गया।
दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें सुकरात सामाजिक अनुसंधान विवि की ओर से प्रदान किया गया। व्यापार के क्षेत्र में दी गई इस उपाधि का प्रमाण पत्र न्यायमूर्ति हाईकोर्ट (सेनि) राजेश टंडन ने प्रदान किया। डॉक्ट्रेट उपाधि (ओनोरिस कासा) उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग और रोजगार सृजन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया। इस अवसर पर मिथलेश कुमार कठेरिया सांसद राज्यसभा, बांसुरी स्वराज सांसद,लक्ष्मी नारायण राव पूर्व डीसीपी,प्रो.एके भागी अध्यक्ष,डूटा,दिल्ली आदि मौजूद रहे।