ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में छात्रसंघ समारोह के आयोजन की अनुमति को लेकर एनएसयूआइ व एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एनएसयूआइ महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव के हाथ में फ्रैक्चर आया है। हालांकि, पुलिस कर्मियों ने हालात को संभाल लिया।
बुधवार को शाम करीब तीन बजे परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बातचीत की और मौजूदा परिस्थितियों में छात्रसंघ समारोह की अनुमति देने में असमर्थता जताई। इसके बाद एनएसयूआइ ने छात्रों के बीच जाकर परिसर प्रशासन पर सरकार व प्रशासन के दबाव में होने का आरोप लगाया। इस दौरान एबीवीपी के नेता व छात्रों ने एनएसयूआइ का विरोध शुरू किया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की व गहमागहमी हुई। पुलिस कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया। हालांकि, छात्रसंघ समारोह की अनुमति को लेकर एनएसयूआइ व एबीपीवी में टकराव की स्थिति बनी हुई है। इससे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने परिसर में तालाबंदी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण असफल होने पर वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान अभाविप ने भी एनएसयूआई का विरोध किया।