ऋषिकेश:रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा रेलवे रोड स्थित एक होटल में भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधा कृष्ण को स्मरण करते हुए नगर क्षेत्र के 12 शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य नवनीत नागालिया, असिस्टेंट गवर्नर डॉ.हरिओम प्रसाद, क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के बिना शिष्य को ज्ञान नहीं मिल सकता छात्र के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मां के बाद गुरु ही छात्र का जीवन सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के लिए अभियान चलाया। जिसके कारण भारत में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति पद से नवाजा गया।
इस मौके पर राजा हरिश्चंद्र आदर्श कन्या आदर्श इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं जो बच्चों व देश के भविष्य बनाने का काम करते हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, डॉ रवि कौशल, राजीव गर्ग, डॉ अरुण शर्मा, गोपाल अग्रवाल, मनीष राजपूत, गोपाल प्रसाद, पवन नागपाल, क्लब के सचिव अरुण कुकरेजा कोषाध्यक्ष भारत शर्मा पूर्व सचिव विशाल तायल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सदस्य डॉ राजे नेगी ने किया।