– ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे। एक व्यक्ति से 15.77 लाख रुपए इन लोगों ने ठग लिए थे। पुलिस ने इन दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि 16 नवंबर सितंबर को एसएस गुसाई निवासी 14 बीघा मुनिकीरेती ने शिकायत पत्र दिया था कि शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से एक ऐप उन्होंने डाउनलोड की थी। कंपनी द्वारा 15.77 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने मामले की विवेचना साइबर सेल टिहरी गढ़वाल को स्थानांतरित की।
इसके बाद इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, तथा बैंक खातों का विवरण एकत्र किया गया। विवरण के आधार पर दीपक पुत्र सुरेश यादव और कृष्ण यादव पुत्र श्री प्रसाद यादव दोनों निवासी गली नंबर 58 सेक्टर 23 संजय कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को फरीदाबाद हरियाणा रवाना किया गया। बीते रोज इन दोनों को गिरफ्तार कर दिया गया। इनके कब्जे से मोबाइल फोन सिम कार्ड एटीएम कार्ड बरामद किए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। फरीदाबाद में हम लोगों की छोटी सी फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि उनकी जान पहचान योगेश नामक व्यक्ति से थी। जिसने उन्हें कोटक महिंद्रा,आईडीएफसी, इंडसइंड बैंक में करंट खाता खुलवाने को कहा। हमें लालच देते हुए खाता खोलते समय हमें दो-दो लाख रुपए दिए गए। जो भी धनराशि लोगों से ली जाती थी उसे हमारे ही खातों के नंबर दिए जाते थे। पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक साइबर सेल संजय मिश्रा, उप निरीक्षक एसओजी दर्शन काला, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, कांस्टेबल मयंक बलूनी साइबर सेल शामिल रहे।