ब्यूरो,ऋषिकेश:
एक सप्ताह पूर्व ऋषिकेश क्षेत्र से एक महिला की स्कूटी चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई गई स्कूटी बरामद की है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि तरूणा कक्कड पत्नि जितेन्द्र कक्कड निवासी 85 गली नंबर सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि 21 अक्टूबर को उन्होंने अपनी स्कूटी को कोयल घाटी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के सामने खड़ा किया था। कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी स्कूटी को चुरा कर ले गया। तहरीर के आधार पर संबंधी धारों में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र के लगभग 50-60 कैमरो को देखा गया। गठित पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास से विकास पुत्र सुभाष चन्द निवासी मकान नंबर 80/21 वार्ड न0 28 प्रताप गेट थाना सिटी जनपद कैथल हरियाणा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से चुराई गई स्कूटी बरामद की गई।
—————-
स्कूटी की डिग्गी तोड़कर मोबाइल और नकदी चुराने वाला गिरफ्तार
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर को लक्ष्मी रागंड पत्नी जितेन्द्र रांगड निवासी गढीमयचक श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि राजस्थानी होटल ऋषिकेश के पर एक अज्ञात व्यक्ति मेरी स्कूटी का लॉक तोडकर स्कूटी की डिग्गी से मेरी पर्स चोरी कर लिया है पर्स में मेरा फोन व कुछ पैसे भी थे। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इस मामले में त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मण गुसांई उर्फ दीपू पुत्र बलबीर सिह गुसांई निवासी 66, राजीव ग्राम निकट प्राथमिक विद्यालय, 14 बीघा थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढवाल को खाण्डगांव अण्डर पास ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चुराया गया मोबाइल और नगदी बरामद की गई।