



ऋषिकेश: रानी पोखरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खनन और मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी को पुलिस की टीम ने संबंधित धाराओं में सीज कर दिया।
थानाध्यक्ष रानी पोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार के रोज यातायात के नियमो का उल्लंघन व ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, खनन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनो की सघन चैकिंग की गई थाना क्षेत्र में खनन व मिट्टी खोदाई का कार्य कर रही जेसीबी के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे सीज कर दिया गया। इस मामले में चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
