


– ऋषिकेश और आसपास थानों में गुरु चरण के खिलाफ दर्ज है करीब 50 मामले
NEWS दस्तक 100 ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कडा प्रहार करते हुए परिवहन विभाग की मदद से गैंगस्टर गुरुचरण उर्फ मुन्ना की ब्रिजा गाडी (अचल सम्पत्ति ) को कुर्क कर दिया। गैगस्टर द्वारा यह संपत्ति अवैध स्मैक व नशे की तस्करी के अर्जित की गयी थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस की ओर से त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल और परिवहन विभाग की ओर से कर निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा गुरु चरण के विरुद्ध यह कार्रवाई अमल में लाई गई। गैगस्टर गुरूचरण उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष निवासी चन्द्रेश्वर नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून थाना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर भी है। गैंगस्टर के विरूद्ध दर्जनो अभियोग पंजीकृत है। उसके विरुद्ध ऋषिकेश और आसपास थाना क्षेत्र में करीब 50 मामले दर्ज है। गैंगस्टर गुरुचरण उर्फ मुन्ना की कर्क की गई ब्रिजा गाड़ी की अनुमानित कीमत 08 लाख रूपये है।
