




ब्यूरो,ऋषिकेश:
मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के चुनाव प्रचार में उतरे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि निकाय में आरक्षण की जो व्यवस्था है वो रोस्टर के आधार पर होती है। उन्होंने कहा कि देहरादून और हल्द्वानी नगर निगम कभी रिजर्व नहीं हुए, ऋषिकेश को रिजर्व कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कैबिनेट मंत्री का बड़ा रोल है। कहा कि ऐसा उन्होंने मेयर पद के लिए तैयारी कर रहे भाजपा नेताओं की राजनीति समाप्त करने के लिए किया।
देहरादून रोड स्थित एक होटल में बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत में बॉबी पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के नेता गजब की राजनीति कर रहे हैं। नेताओं के बेटे होटेलियर बन रहे हैं और आम जन के बेटे को कहा जा रहा है कि वो चप्पा, चप्पा के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि ये सत्ता का नशा ही है कि मंत्री के बेटा संरक्षित प्रजाति के पेड़ कटवाता है। उन्होंने कहा कि मेयर पद निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ईमानदार और जमीन से जुड़े हैं। राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशी क्या हैं ऋषिकेश के लोग अच्छे से जानते हैं।
केदारनाथ उपचुनाव में दमदार प्रदर्शन करने वाले पत्रकार त्रिभुवन चौहान ने भाजपा और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि दोनों दलों ने उत्तराखंड को चौराहे पर खड़ा कर दिया है। लूट, खसोट और सत्ता का दुरूपयोग इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का भरोसा डगमगा गया है।
मूल निवास भू-कानून समन्वय समिति के मोहित डिमरी ने कहा कि मास्टर जी का जनता में बढ़ रहे ग्राफ को डाउन करने के लिए भाजपा और कांग्रेस तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। लोगों को इससे सावधान रहने की जरूर है। कहा कि बदलाव की बयार चल चुकी है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। इस मौके पर सुधीर राय, संजय सकलानी,मनु कोठारी,राहुल रावत,नरेंद्र नेगी,मनोज नौटियाल,लुसून टोडरिया आदि मौजूद रहे।

