




ऋषिकेश (Harish Tiwari):
कोतवाली ऋषिकेश के आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में गोल चक्कर के समीप झाड़ियां से एक महिला का पुलिस ने सब बरामद किया है। प्रथम दृश्य इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस की ओर से देहरादून से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
वरिष्ठ अपनिरीक्षक विनोद कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया की राविवर की सुबह आरडीपीएल गोल चक्कर के समीप झाड़ियों में 45 वर्षीय एक महिला का शव होने की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी कविंद्र राणा पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार इस एस ममले में हत्या की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। यही कारण है की देहरादून से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां है। जिनका पुलिस कटान करा रही है। पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर को नेपाल से यहां अपनी बेटी के यहां आई एक महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शव काफी पुराना है, गुमशुदा महिला के परिवार वालों को मौके पर बुलाया।महिला की शिनाख्त आशा देवी (54 वर्ष) पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में की गयी।

