




– नगर निगम ऋषिकेश निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव संयोजक ने लगाए सिस्टम पर आरोप
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश में हुए मेयर के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की चुनाव टीम न्यायालय की शरण में जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में घपलों का आरोप लगाते हुए चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत ने कहा कि तमाम साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जिसके बाद इस निर्वाचन को न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।
यात्रा बस अड्डा स्थित एक होटल में पत्रकारों के साथ बातचीत में चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के अपने क्षेत्र चंद्रेश्वर नगर और आसपास क्षेत्र के वार्ड में 5:00 बजे बाद हुए मतदान के दौरान केंद्र परिसर में अपने समर्थकों को बैक डोर से एंट्री कराई गई। मतगणना केंद्र में पहुंचने वाली कई पेटियों में फार्म 19 नहीं था। मतदान केंद्र के भीतर भाजपा के निर्धारित संख्या से अधिक एजेंट अपने टेबल से बाहर भी अन्य टेबल पर हस्ताक्षेप करते रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान करीब 700 मतपत्र ऐसे थे जो निर्दलीय प्रत्याशी के थे, मगर संदेह का लाभ देते हुए उसे भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ दिया गया।
चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत ने बताया कि मत पेटियों को अमित ग्राम और अन्य क्षेत्र से मतदान केंद्र तक पहुंचने में अत्यधिक विलंब हुआ। सुनियोजित तरीके से पर्वतीय मूल बाहुल्य वार्ड क्षेत्र से मतदाताओं के नाम सूची से उड़ा दिए गए। भाजपा के एक बड़े नेता का वायरल ऑडियो भी इस बात की पुष्टि करता है कि जिसमें उन्होंने मतगणना के दौरान सारी व्यवस्था की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में न्यायालय की शरण में जा ही रहे हैं। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम पर्वतीय मूल बाहुल्य क्षेत्र में जाकर भाजपा के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे और यहां की करतूत के बारे में वहां के लोगों को बताया जाएगा। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी,संजय सकलानी, सुदेश भट्ट, राहुल रावत, नरेंद्र नेगी आदि भी मौजूद रहे।

