




ऋषिकेश: टिहरी और देहरादून के बाद अब ऋषिकेश में भी
तितली फिल्म प्रस्तुति की ओर से गढ़वाली फीचर फिल्म ‘जोना’ आगामी शुक्रवार 28 फरवरी से रिलीज होने जा रही है।
बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए
फिल्म के लेखक एवं निर्देशक निशे (सुशील कुमार) ने बताया कि तितली फिल्म प्रस्तुति की ओर से उत्तराखंड के पहाड़ी सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और भू-कानून को कटाक्ष करते हए वहां के लोगों के पलायन को लेकर प्रेम कहानी पर बनी गढ़वाली फीचर फिल्म ‘जोना’ टिहरी, देहरादून और विकास नगर के बाद अब ऋषिकेश में भी शुक्रवार 28 फरवरी को रिलीज की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फिल्म जोना उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराओं और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाती है। पत्रकार वार्ता में फिल्म में मुख्य अभिनय निभा रहे अभिनेता अर्जुन चंद्रा, ऋषिराज भट्ट, संजय कुमार,हीरा सिंह नेगी, राहुल कुमार ,दीपक रावत, अंकित आदि मौजूद थे।

