




– सोशल मीडिया में जारी वीडियो के जरिए दी जा रही है शहीदों को गाली
ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों एवं उत्तराखंडी समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में लोगों में गुस्सा है। श्यामपुर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित व्यक्ति की पहचान कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया से मुलाकात करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक व्यक्ति उत्तराखंड राज्य एवं उत्तराखंड समाज के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। उक्त व्यक्ति उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए वीरों एवं रामपुर तिराहा कांड के अमर बलिदानियों का अपमान कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि इस तरह का कृत्य उत्तराखंड के शहीदों की शहादत का अपमान है। यह समस्त उत्तराखंड समाज को गाली देना जैसा है। उन्होंने कहा कि उक्त वीडियो के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

