




ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के थाना रानी पोखरी के अंतर्गत स्थित ड्रीम वैली रिसार्ट में हरिद्वार से एक महिला को बहला फुसला कर लाया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बीते बुधवार को को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रानीपोखरी को रानीपोखरी क्षेत्र में स्थित एक रिसार्ट में एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पंहुचा। मौके पर पीड़ित महिला से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि आदित्य गिरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी, जिसके द्वारा उसे बहला फुसलाकर हरिद्धार से घुमाने के बहाने ड्रीम वैली रिसार्ट रानीपोखरी लाया गया। जहां आदित्य गिरी द्वारा उसके साथ मार पीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त घटना के संबंध में पीड़ित महिला द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर आदित्य गिरी के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि दुष्कर्म और महिला को धमकाने के आरोपी आदित्य गिरि पुत्र सन्तोष गिरि निवासी गली नंबर ए-1 सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्धार को गिरफ्तार कर लिया गया।

