



– रेलवे स्टेशन के समीप इस सड़क पर तीन बार हो चुका है निर्माण
ब्यूरो,ऋषिकेश:
पुराना रेलवे स्टेशन के समीप तहसील को जाने वाली सड़क की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। विभाग की ओर से पुरानी सड़क को बंद करने के बाद यहां पर नई सड़क का निर्माण कराया गया था। यह सड़क शुरू से ही निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही। इस सड़क पर हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, कई लोग निरंतर चोटिल हो रहे हैं। तीन मर्तबा इसका निर्माण और मरम्मत हुई मगर हालात फिर भी नहीं सुधरी। सिस्टम में बैठे अधिकारी, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि कई बार इस सड़क से गुजरते हैं। समस्या का समाधान फिर भी नहीं हो पाया। युवा कांग्रेस ऋषिकेश इकाई की ओर से इस मामले में प्रदर्शन किया गया। गड्ढे के समीप अनूठा विरोध प्रदर्शन हुआ।

भारतीय युवा कांग्रेस, ऋषिकेश इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया और क्षतिग्रस्त सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद शहर की मुख्य सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

सन्नी प्रजापति, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस ने कहा, भाजपा सरकार जनता से सिर्फ वोट लेने का काम करती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की जिम्मेदारी से भाग रही है। यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है, लेकिन सरकार और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। यदि जल्द मरम्मत कार्य नहीं हुआ, तो युवा कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
इमरान सैफी व सौरव वर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस ने कहा, ऋषिकेश की यह मुख्य सड़क रोजाना हजारों लोगों के आवागमन का केंद्र है, लेकिन इसकी हालत दयनीय बनी हुई। यह सड़क शासन और प्रशासन की और संवेदनशीलता का प्रमाण है। यदि अब भी इसकी दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया गया तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
हिमांशु जाटव, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा, छात्र-छात्राओं और आम जनता को इन जर्जर सड़कों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। सरकार को जल्द से जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा छात्र समुदाय भी इस आंदोलन का हिस्सा बनेगा।
युवा कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर एनएसयूआई के अध्यक्ष निशांत बागड़ी, यूंका जिला महासचिव हिमांशु कश्यप, रोहित कालरा, संदीप प्रजापति, कार्तिक कुशवाहा, अक्षय जाटव प्रिन्स कुशवाहा,आशीष कुमार,यश,वंश,अमन प्रजापति,अभिषेक,कैलाश,अथर्व, रतन,राहुल,प्रिन्स गुप्ता आदि मौजूद रहे।


