



– मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे के बाद स्वाभिमान मोर्चा ने इंद्रमणि चौक पर मनाई खुशी
ब्यूरो, ऋषिकेश:
ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले आंदोलनकारी ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद इंद्रमणि बडोनी चौक पर एकत्र होकर खुशी मनाई। यहां पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाने के बाद आंदोलनकारी ने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई जारी रखी जाएगी। आंदोलनकारियों को सुरक्षा बताने वालों को सड़क पर लाने की लड़ाई अभी बाकी है।
स्वाभिमान मोर्चा के नेता सुधीर राय ने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने प्रेमचंद अग्रवाल को चार बार विधायक बनाया। मगर, वह जनता की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। उनका आचरण और बदजुबानी हमेशा उत्तराखंडायों को अपमानित करने वाली रही है। उन्होंने कहा कि उनके कर्मों की सजा उन्हें मिली है। हमारी लड़ाई मंत्री के इस्तीफे के बाद समाप्त नहीं होगी, बल्कि उत्तराखंड के स्वाभिमान के साथ जिसने भी खिलवाड़ किया है उनको सबक सिखाने का काम आंदोलन के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में आंदोलन में शामिल लोगों को सुरक्षा बताने वाले लोगों को सड़क पर लाने का काम जनता करेगी।
इस मौके पर सरोजिनी थपलियाल, संजय सकलानी, रविंद्र प्रकाश, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, संजय सिलस्वाल, संजय बुड़ाकोटी, राहुल रावत,कुसुम जोशी आदि मौजूद रहे।


