



ब्यूरो,ऋषिकेश
आज मधुबन आश्रम में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री श्री राधा गोविंद जी का नौका विहार महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह मंगल आरती से आरंभ हुई।
सबसे पहले पूर्णानंद गंगा घाट पर स्वच्छ गंगा अभियान के अंतर्गत मधुबन यूथ फॉर्म के बच्चों ने गंगा जी पर सफाई करी। कूड़ा इकट्ठा किया शाम को राधा गोविंद जी के दर्शन खुलने पर सबको चंदन लगाया गया और राधा गोविंद जी को नौका विहार कराया गया। इस अवसर पर मधुबन आश्रम अध्यक्षश्री परमानंद दास महाराज ने कहा अक्षय तृतीया पर किया हुआ दान भजन कोई भी अच्छा कार्य बहुत ही अधिक लाभदायक होता है। इसलिए हर एक व्यक्ति को अपने समर्थ अनुसार दान पुण्य सेवा करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिज्लवान, पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल, सूर्य चंद्र चौहान, विजय विष्ट नवीन अग्रवाल, सुरेंद्र पंत, विनोद वर्मा, नरेश अरोड़ा,
रास बिहारी दास, हरि भक्त दास, वृंदावन दास जी इत्यादि भक्त एकत्रित हुए।



