



ऋषिकेश: ऋषिकेश नेहरू ग्राम विस्थापितकॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत की ओर से किया गया जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूलों के हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 20 मेधावियों को1,000 रुपए के चेक देकर सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर राय (उत्तराखंड परिवहन महासंघ अध्यक्ष) ने शिरकत की। शिक्षक नरेन्द्र खुराना को 108 बार अनेकों संस्थाओं से नेशनल व इंटरनेशनल सम्मान मिलने व बोर्ड में लगातार 17 वर्षों से कॉमर्स का शानदार रिजल्ट देने के लिए एवं सार्थक थपलियाल वेट लिफ्टिंग जूनियर ओलम्पिक यूरोप प्रो कार्ड व अनेकों मेडल प्राप्त करने और गोपाल सिंह रावत 50 पल्स खेलों इंडिया नेशनल रजत पदक विजेता को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
इस पर गुरु रावत ने कहा कि 108 मनकों वाली माला का रहस्य ज्योतिष, धर्मशास्त्र और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है। इसलिए हमें आज अपने पुरातन शिष्य नरेन्द्र को 108 अवॉर्ड मिलने पर ओर साथ ही मेधावियों को व खिलाड़ियों को सम्मानित करने का गौरव पल मिला है सभी के उज्जवल भविष्य की कामना प्रभु से करते है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह नेगी,ओमप्रकाश गुप्ता (खेल शिक्षक), चित्रमणि देसवाल ,कमल किशोर थपलियाल , राजेंद्र सिंह बिष्ट,अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


