



ऋषिकेश: ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास में लोकतांत्रिक पद्धति से विद्याभारती योजनानुसार छात्र सांसद व कन्या भारती प्रमुख के लिए मतदान कराए गए।
वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कंसवाल व अध्यापिका रजनी गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रथम चरण प्रत्येक कक्षा व वर्ग से क्लास्टीचर द्वारा चयनित दो दो विद्यार्थी ,द्वितीय चरण भाषण, तृतीय चरण सामान्य ज्ञान व साक्षात्कार चौथे चरण में आज चुनाव प्रक्रिया 5 पदों के लिए सम्पन्न कराई गई है।
जिसके अंतर्गत छात्र सांसद प्रमुख भैया,कन्या प्रमुख बहिन,छात्र/छात्रा न्यायाधीश सेनापति,संसदीय कार्य मंत्री, अनुशासन प्रमुख पदो पर चुनाव कराए गए।
इस पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने जानकारी देते हुए कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया ने न केवल छात्रों में लोकतंत्र की गहराई से समझ विकसित की, बल्कि उन्हें जिम्मेदारी का एहसास भी कराया। विद्यालय परिसर में बच्चों ने मतदान केंद्र, मतपेटी, मतदाता पर्ची, पहचान-पत्र जैसे सभी व्यवस्थाओं को अपनाया, जिससे माहौल एक वास्तविक चुनाव जैसा प्रतीत हो रहा था। शीघ्र ही इसका परिणाम भी घोषित होगा। चुनाव प्रक्रिया सहयोग में आरती बडोनी,चंद्रप्रकाश डोभाल,कर्णपाल बिष्ट,रीना पाटिल,नरेन्द्र खुराना आदि मौजूद रहे।


