




नवजात को लावारिस फेकने वाली मां और परिजनों को तलाश रही है पुलिस
ब्यूरो, ऋषिकेश: ऋषिकेश के आईडीपीएल स्थित हॉकी मैदान के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक नवजात लावारिस हालत में पाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस शिशु को एम्स ऋषिकेश में पहुंचाया गया।
बृहस्पतिवार की सुबह आईडीपीएल हॉकी मैदान के पास करीब 5:00 बजे प्रातः भ्रमण पर निकले कुछ लोगों को किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। लोग जब नजदीक पहुंचे तो वहां पर एक नवजात शिशु रो रहा था, जिसके शरीर पर कोई कपड़ा तक नहीं था। मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी गई।
चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अजीत और अनिल पयाल मौके पर पहुंचे। बच्चे को तत्काल कपड़े में लपेटकर में एम्स ऋषिकेश ले जाएगा। नवजात की नाल भी नहीं कटी थी। मैदान की मिट्टी में पड़ा होने के कारण शिशु पर चीटियां लगने लगी थी। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रातः भ्रमण पर निकले नागरिक इस नवजात के लिए फरिश्ता साबित हुए। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, नवजात बालक को इस तरह लावारिस फेंकने वाली मां की पुलिस तलाश कर रही है।

