




– जनपद पौड़ी में दोपहर 12:00 बजे तक हुआ 32.84,जनपद देहरादून में 35.28 प्रतिशत मतदान
देहरादून/पौड़ी, उत्तराखंड:
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाताओं में अपार उत्साह देखा गया है। बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में मतदान केंद्र में पहुंचे। उत्तराखंड के विभिन्न मतदान केदो पर दोपहर 12:00 तक 27% मतदान हुआ।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत उत्तराखंड में प्रातः10 बजे तक 11.72% मतदान हुआ इसके बाद मतदान में गति आई। 12 बजे तक मतदान 27 % मतदान हुआ।
जनपद देहरादून के विभिन्न मतदान केदो में दोपहर 12:00 बजे तक कुल 35.28 और जनपद पौड़ी गढ़वाल के मतदान केदो पर 32.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्रातः 08 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। अपराह्न 12:00 बजे तक प्राप्त मतदान आंकड़ों के अनुसार जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में कुल 32.84 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्डवार मतदान की स्थिति इस प्रकार रही –
पाबौ में 30.45%
थलीसैंण में 32.50%
बीरोखाल में 36.06%
बीरोंखाल में 36.48%
रिखणीखाल में 27.99%
खिर्सू में 32.38%
पोखड़ा में 33.57%
एकेश्वर में 33.15%
कुल 2,41,499 मतदाताओं में से अपराह्न 12:00 बजे तक 79,309 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर, लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें।
———————
सीएम धामी ने लाईन में लगकर किया मतदान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी बिशना देवी ने भी मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

