



हरिद्वार, उत्तराखंड:
मनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग पर रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे भगदड़ होने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को प्रशासन द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। भगदड़ में घायलों की अधिक बताई जा रही है, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सीढ़ी मार्ग पर बिजली का तार टूटने की अफवाह को भगदड़ का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए बुलाई गई है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है,एसपी सिटी पंकज गैरोला और नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह समेत अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे।


