




– भाषण प्रतियोगिता में रहे शिवम जोशी प्रथम
ब्यूरो,ऋषिकेश
स्वर्गाश्रम क्षेत्र स्थित गीता आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती महाराज का 118 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से कई स्कूलों के छात्रों की भाषण प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।
भारतीय संस्कृति की सार्थकता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बाजी मारने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री मनीष वर्मा और विशिष्ट अतिथि स्वामी सर्वात्मानंद और मौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल ने किया। गीता आश्रम के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता की अध्यक्षता और आचार्य राम कृष्ण पोखरियाल के संचालन में कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों के 25 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। एक-एक करके सभी छात्रों ने भारतीय संस्कृति की सार्थकता पर भाषण दिए।
प्रतियोगिता में शिवम जोशी प्रथम, ओम डोभाल और वंश भट्ट द्वितीय, शिवचरण नौटियाल और अक्षत गोयल तृतीय, यश नारंग और साक्षी भट्ट ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों की हौसला अफजाई को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए गए हैं। जबकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में रामचरित्र मानस का पाठ भी हुआ है। बता दे कि आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र यश नारंग ने इस प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने पूरे स्कूल का नाम भी रोशन किया है। इस मौके पर परमार्थ निकेतन के प्रबंधक आरए तिवारी, इंद्र प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

