




✍🏻 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना
ऋषिकेश:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार मनसा देवी मन्दिर में मची भगदड़ में हुऐ घायलों को एम्स ऋषिकेश में मिलने पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
हरीश रावत ने घायलों का हाल चाल जाना और उनके परिजनों को सांत्वना दी साथ ही इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से घायलों की स्थिति को जाना। हरीश रावत ने कहा कि यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस घटना से सरकार व मन्दिर प्रशासन को संज्ञान लेते हुऐ व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
हरीश रावत ने उक्त घटना में हुऐ मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। घायलों से मुलाकात करने वाले प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी, जयेन्द्र रमोला, राकेश सिंह मियां, दीप शर्मा, पंकज क्षेत्री, राजेंद्र कोठारी भी मौजूद रहे।

