




ऋषिकेश:
मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत पर संत समाज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मां गंगा से घायलां के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, मृतकों को श्रद्धांजलि दी। जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि मनसा देवी मंदिर पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने से संत समाज दुखी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने कहा मनसा देवी घटना के अगले ही दिन यूपी के बाराबंकी में मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आयी है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। जिससे लगातार हो रही घटनाओं का रोका जा सके।

