




ऋषिकेश:
ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास मार्ग पर आरटीओ ऑफिस के समीप बुधवार की तड़के करीब 2:00 बजे एक ट्राला वाहन और एक बोरिंग करने वाले ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई। ट्राला वाहन के चालक की जलकर और दूसरे चालक की टक्कर से मौत हुई। एक घायल व्यक्ति अस्पताल भेज दिया गया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम व फायर की टीम घटना स्थल पहुंची। फायर विभाग की टीम द्वारा ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। एसडीआरएफ टीम व पुलिस द्वारा एक घायल को अस्पताल भेज दिया गया, दोनों वाहन के चालकों के शवो को बाहर निकालकर पुलिस को सुपर्द किया गया।

