




– श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य रह चुके, श्री रामचरितमानस का अंग्रेजी में किया था अनुवाद
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ईश्वर दत्त जोशी (85 वर्ष) का बुधवार की सुबह निधन हो गया।
उनके ज्येष्ठ पुत्र लक्ष्मी नारायण जोशी और कनिष्ठ पुत्र धीरेंद्र जोशी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्राम दुगाई आगर, गंगोलीहाट से की। उसके बाद अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट करने के बाद नैनीताल से स्नातक एवं स्नातकोत्तर किया। बी एड एवं एम एड बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से किया। अंग्रेजी फ़ोनेटिक्स मैं डिप्लोमा हैदराबाद से एवं अंग्रेज़ी में डिप्लोमा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से किया। शिक्षाविद जोशी का जीवन प्रत्यंत विभिन्न आश्रमों से जुड़ाव रहा। प्रतिदिन प्रात शिवानंद आश्रम पैदल जाना एवं वहाँ योग एवं आरती करना उनकी दिनचर्या में शामिल था। वर्तमान में वह ओंकारानंद स्कूल एवं ओ आई एम टी के प्रेसिडेंट थे। उन्होंने श्री राम चरित मानस का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया था।

