




ब्यूरो ऋषिकेश:
खिलाड़ियों को यदि उचित प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिले तो वह प्रतियोगिता के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते हैं। तीर्थनगरी ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र छिद्दरवाला की रहने वाली खिलाड़ी गीता थापा ने दिल्ली में आयोजित स्टेट लेवल की डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में 100 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
विनिफिट फिटनेस हब छिद्दरवाला की छात्रा गीता थापा ने आईडीएफ ओपन स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में अंडर 48 वर्ग में 100+ किग्रा वजन उठाके तीसरा स्थान (कांस्य पदक) लेकर अपने राज्य और गांव का नाम रोशन किया। जिसकी प्रैक्टिस इनको विनफिट फिटनेस हब की ट्रेनर व ऑनर विनीता नौटियाल के द्वारा कराई गई। ट्रेनर विनीता नौटियाल स्वयं कई मर्तबा नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को बोराडी दिल्ली में आयोजित ओपन स्टेट कंपटीशन में पूरे देश से करी 300 प्रतिभागी शामिल हुए। इन सब के बीच अपने वर्ग में गीता पापा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रेनर विनीता नौटियाल वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के 120 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है। इस काम के लिए वह प्रतिदिन 8 घंटा देती है।

