




– सिर मुंडवाकर पहचान छुपा रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार (उत्तराखंड):
महिला से सोने की बालियां लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से सिर मुंडवा लिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और गहन छानबीन के चलते यह पकड़ा गया।
कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी रमेश कुमार महेंद्रू तूली ने 23 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी शीतल महेंद्रु करीब 7:30 बजे मंदिर से अपने घर लौट रही थी तभी कृष्णा नगर नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके दोनों कानों की सोने की बालियां झपट ली। मामले की गंभीरता को लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे । प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने फूल गढ़ थाना पथरी हिमांशु पुत्र सुशील कुमार को जगजीतपुर पथरी रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह पहचान छुपाने के लिए सिर मुंडवाकर घूम रहा था पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनदीप सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह और उमेद सिंह शामिल रहे ।

