




ऋषिकेश,(हरीश तिवारी):
कोतवाली ऋषिकेश में प्रभारी निरीक्षक और उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित एसआईटी के मुख्य सदस्य रह चुके इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कोतवाली रायवाला का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।
कोतवाली ऋषिकेश में इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया इससे पूर्व में सेवा दे चुके हैं। इस दौरान उनका कार्यकाल शानदार और सराहनीय रहा। आज भी उनकी कार्य कुशलता और सद्व्यवहार को लोग याद करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने अब उन्हें कोतवाली रायवाला की कमान सौंपी है। वह एक अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं और समय-समय पर उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई, जिन्हें उन्होंने बखूबी निभाया। ।

